खिलाड़ियों की मदद को सोशल वर्कर फॉर वूमेन एंपावरमेंट संस्था ने बढ़ाया हाथ

  • Post By Admin on Dec 30 2023
खिलाड़ियों की मदद को सोशल वर्कर फॉर वूमेन एंपावरमेंट संस्था ने बढ़ाया हाथ

मुजफ्फरपुर: विद्यार्थियों में खेल के प्रति जागरूकता पैदा करने को लेकर मुजफ्फरपुर जिला रस्सा कस्सी संघ के तत्वाधान में जिला के हरिसभा चौक स्थित मुखर्जी सेमिनरी विद्यालय में रस्सा कस्सी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। विद्यालय में आयोजित रस्सा कस्सी खेल में खेलने वाली बालिका खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के मकसद से उनके जरूरत की सामान और एक दिन के भोजन का आयोजन सोशल वर्कर फॉर वूमेन एंपावरमेंट संस्था द्वारा किया गया। वहाँ उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को खेल के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। साथ ही जीवन में खेल खेलने के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। सभी खिलाड़ियों को खेल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया गया।

मौके पर संस्था की संस्थापक बबली कुमारी ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खिलाड़ियों को दमन दीव में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में जीत की अग्रिम बधाई दी। इस दौरान सचिव बिमला गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाध्यापक त्रिपुरारी सिंह, शिक्षिका नेहा सिंह, पुष्पा जी, डॉ. उदय शंकर मिश्रा, डॉ. रिचा, दिलीप, मनीषा झा, अतुल कुमार, रंधीर कुमार,  शिविर के मुख्य प्रशिक्षक बिहार टीम सह शारीरिक शिक्षक मुखर्जी सेमिनरी  बाल मुकुन्द कुमार, कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार, अंजली कुमारी, खेल शिक्षक ज्ञान सरोवर, मुजफ्फरपुर जिला रस्सा कस्सी संघ के विक्रम जयनारायण निषाद, युवा समाजसेवी अर्जुन गुप्ता आदि मौजूद थे।