मुजफ्फरपुर के समाजसेवी और केजरीवाल अस्पताल के संस्थापक राज कुमार गोयनका का निधन

  • Post By Admin on Dec 04 2025
मुजफ्फरपुर के समाजसेवी और केजरीवाल अस्पताल के संस्थापक राज कुमार गोयनका का निधन

मुजफ्फरपुर : मारवाड़ी समाज के प्रतिष्ठित सदस्य और केजरीवाल अस्पताल के संस्थापक श्री राज कुमार गोयनका का 4 दिसंबर 2025 को दोपहर 2.30 बजे निधन हो गया। उनके निधन की खबर से समाज और स्वास्थ्य क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

श्री गोयनका की अंतिम यात्रा 5 दिसंबर को सुबह 9.00 बजे उनके निवास गोयनका भवन, कलमबाग रोड से मुक्तिधाम के लिए निकलेगी। उनके पारिवारिक सदस्य, जिनमें पुत्र अमित गोयनका, भाई विष्णु कुमार गोयनका और गोपाल कुमार गोयनका, भतीजा गौरव गोयनका तथा समस्त गोयनका परिवार शामिल हैं, शोक में डूबे हुए हैं।

राज कुमार गोयनका ने स्वास्थ्य सेवा और समाजसेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे न केवल केजरीवाल अस्पताल के संस्थापक थे, बल्कि मारवाड़ी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत और समाजसेवी व्यक्तित्व के प्रतीक भी थे। उनके निधन से समाज और क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है।

गोयनका परिवार ने शोक व्यक्त करते हुए समाज के लोगों से उनके प्रति श्रद्धांजलि देने का आह्वान किया है।