सदर अस्पताल के ओपीडी में लगा डिस्प्ले महीनों से है बंद
- Post By Admin on Jun 02 2024

मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल के ओपीडी में लगा डिस्प्ले वर्षों से बंद पड़ा है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस डिस्प्ले पर डॉक्टरों के नाम, मोबाइल नंबर, और शिफ्ट का समय दर्शाया जाता है, जिससे मरीजों को सहूलियत होती है। प्रबंधन की लापरवाही के कारण इस डिस्प्ले को ठीक नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते डॉक्टरों की उपस्थिति नियमित समय पर नहीं हो पाती है। मरीजों को इससे काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।