धूल फांक रहा मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पर लगा नैपकिन बॉक्स
- Post By Admin on Jun 02 2024

मुजफ्फरपुर : जिले के रेलवे जंक्शन पर महिलाओं के सुविधा को देखते हुए नैपकिन बॉक्स लगाया गया था । इस बॉक्स को इनर व्हील क्लब ऑफ पुष्पांजलि की ओर से रेलवे जंक्शन परिसर में लगाया गया था ताकि यात्रा के दौरान महिलाओं को सुविधा हो सके । आपको बताते चले कि कई बार महिलाएं यात्रा के दौरान नैपकिन रखना भूल जाती हैं या तो कम होने की वजह से उन्हें आवश्यकता हो जाती है । इसी को देखते हुए यहां नैपकिन बॉक्स लगाया गया था जिससे मात्र 5 रुपए के मामूली शुल्क पर नैपकिन प्राप्त किया जा सकता था । लेकिन यह नैपकिन बॉक्स लगने के बाद से खाली ही पड़ा है । इस पर न ही इनर व्हील क्लब ऑफ पुष्पांजलि का अब ध्यान है और न ही रेलवे विभाग का । यदि थोड़ी सी सक्रियता दोनों में से किसी की होती तो शायद महिलाओं को कुछ सुविधा हो पाती ।