मणिका मन झील का होगा काया कल्प, प्रथम फेज कार्य का हुआ शिलान्यास

  • Post By Admin on Feb 03 2025
मणिका मन झील का होगा काया कल्प, प्रथम फेज कार्य का हुआ शिलान्यास

मुजफ्फरपुर : बिहार के पर्यटन और उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने रविवार को मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी ब्लॉक स्थित मणिका मन झील में पर्यटकीय संरचनाओं के विकास कार्य का शिलान्यास किया। यह परियोजना मुजफ्फरपुर में पर्यटन के क्षेत्र में नए अवसरों के द्वार खोलेगी और स्थानीय विकास को प्रोत्साहित करेगी। इस परियोजना का कार्य बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, पटना द्वारा किया जाएगा, जिसका कुल बजट 476.11 लाख रुपए निर्धारित किया गया है।

इस विकास योजना के तहत झील क्षेत्र में एक भव्य मुख्य भवन का निर्माण होगा, जिसमें डबल ऊंचाई वाला डाइनिंग क्षेत्र, रसोई और स्टोर, ओपन सीटिंग डेक, बहुउद्देशीय हॉल, टिकट काउंटर, टॉयलेट ब्लॉक, पार्किंग, दुकान, चिल्ड्रन पार्क और जल क्रीड़ा की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह परियोजना पर्यटकों के अनुभव को और बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जल शक्ति मंत्रालय के राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी, विशिष्ट अतिथि बिहार विधान सभा के सदस्य अमर कुमार पासवान और बिहार विधान परिषद के सदस्य वंशीधर ब्रजवासी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के मुख्य अभियंता अशोक कुमार, कार्यपालक अभियंता रजनीकांत तिवारी सहित विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।