अतिक्रमण हटाओ अभियान दिख रहा फिसड्डी

  • Post By Admin on Jun 02 2024
अतिक्रमण हटाओ अभियान दिख रहा फिसड्डी

मुजफ्फरपुर : शहर को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करने की दिशा में वर्षों से अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन शहर अब भी अतिक्रमण मुक्त नहीं हो पाया है। एक ओर अतिक्रमण हटाने के अभियान चलते हैं, तो दूसरी ओर अभियान खत्म होते ही फिर से दुकानें सज जाती हैं। यह दृश्य मोतीझील स्थित फ्लाईओवर के नीचे स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। नगर निगम का ढीला रवैया अतिक्रमण हटाने की दिशा में एक बड़ी बाधा बना हुआ है, जिससे शहर को अतिक्रमण से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। वही हाल शहर के विभिन इलाकों का है जहां सड़क किनारे पार्किंग और ठेला का लगाया जाना है ।

जब तक नगर निगम इससे बचने का कोई मजबूत विकल्प नहीं खोज लेगा तब तक जाम से निजात मिलना मुश्किल है । नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान हर बार फिसड्डी ही साबित हुआ है ।