मुजफ्फरपुर नगर निगम चुनाव : मतगणना का आया रुझान, जाने अबतक कौन हैं बाजीगर

  • Post By Admin on Dec 30 2022
मुजफ्फरपुर नगर निगम चुनाव : मतगणना का आया रुझान, जाने अबतक कौन हैं बाजीगर

मुजफ्फरपुर : नगर निगम चुनाव का मतगणना आज सुबह से प्रारम्भ है. ऐसे में सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम भी मतगणना स्थल पर की गई है, ताकि कोई अनहोनी न हो सके. वार्ड संख्या 1 से मतगणना की शुरुआत की गई है. शुरूआती रुझान की यदि बात की जाए तो मेयर प्रत्याशी के रूप में राकेश कुमार पिंटू व निर्मला साहू के बीच टक्कर देखने को मिल रही है. मतगणना के रुझान पर शहर के राजनीतिक गुटों की नजर लगातार बरक़रार है. आपको बता दें कि इस बार मुजफ्फरपुर नगर निगम चुनाव बिना दलगत प्रारम्भ किया गया था. फिर भी कुछ सवर्ण समाज के सितारे राजनीति की मैदान में उतर कर इसे एक नया रुख देने का काम किया. 3 सवर्ण गुट में से पहले गुट में पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, भूमिहार नेता अमर बाबू समेत कई अन्य लोग शामिल रहें, दूसरे गुट के तौर पर शहर के चर्चित समाजसेवी अविनाश तिरंगा उर्फ़ ऑक्सीजन बाबा व तीसरे गुट के तौर पर पूर्व उपमहापौर मान मर्दन शुक्ला शामिल रहे. वहीं अन्य एक गुट के तौर पर वर्तमान नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने भी राजनीति में अपनी सक्रियता बनाई. ऐसे में सभी गुट के लोग अपने-अपने उम्मीदवार के जीतने का दावा कर रहे हैं. लेकिन अभी तक कुछ स्पष्ट कर पाना सभी के लिए मुश्किल सा ही है.

मतगणना में शुरूआती रुझान वार्ड पार्षदों के लिए शुरू हो गया है. कुछ वार्ड प्रत्याशियों ने अपना झंडा राजनीति की मैदान में गाड़ दिया है तो वहीं दो वार्ड प्रत्याशी का मतदान बराबर का आ गया है. जीतने वाले वार्ड पार्षद के रूप में वार्ड 1 से उमेश कुमार गुप्ता, वार्ड 2 से गायत्री देवी, वार्ड 3 से अंजार, वार्ड 4 से सज्जाद, वार्ड 5 से मुनव्वर हुसैन, वार्ड 6 से जावेद गुड्डू, वार्ड 7 से सुषमा देवी, वार्ड 8 से मो. अयूब, वार्ड 9 से एमामुल हक, वार्ड10 से अभिमन्यू चौहान, वार्ड 11 से मीरा देवी, वार्ड12 से ममता कुमारी,वार्ड 13 से पिंकी देवी, वार्ड 14 से अमित रंजन, वार्ड15 से गनीता देवी, वार्ड 16 से रश्मि राउत, वार्ड 17 से मंगल सहनी, वार्ड 18 से संजू देवी, वार्ड 19 से पूनम देवी, वार्ड 20 से संजय केजरीवाल, वार्ड 21 से केपी पप्पू, वार्ड 22 से वर्षा सिंह, वार्ड 23 से कन्हैया कुमार, वार्ड 24 से शोभा देवी,  वार्ड संख्या 25 से उमा शंकर पासवान , वार्ड संख्या 26 से प्रिय रंजन सिंह, वार्ड संख्या 27 से अजय कुमार ओझा, वार्ड संख्या 28 से राजीव कुमार, वार्ड संख्या 29 से सनत कुमार, वार्ड संख्या 30 से सुरभि शिखा, वार्ड संख्या 31 से रूपम कुमारी, वार्ड संख्या 32 से आरती राज, वार्ड संख्या 33 से शबनम आरा, वार्ड संख्या 34 से चंदा देवी, वार्ड संख्या 35 से पुनीता देवी, वार्ड संख्या 36 से प्रियंका शर्मा, वार्ड संख्या 37 से अमित कुमार, वार्ड संख्या 38 से शबाना प्रवीण, वार्ड संख्या 39 से मधु विजेता, वार्ड संख्या 40 से इकबाल हुसैन, वार्ड संख्या 41 से सीमा झा, वार्ड संख्या 42 से अर्चना पंडित, वार्ड संख्या 43 से माजिद हुसैन, वार्ड संख्या 44 से राजा भाई, वार्ड संख्या 45 से शिव शंकर महतो, वार्ड संख्या 46 से सैफ अली, वार्ड संख्या 47 से राजकुमारी देवी, वार्ड संख्या 48 से हसन, वार्ड संख्या 49 से पिंकी साह ने जीत हासिल की है.