मुजफ्फरपुर : स्वराज पर्व सह गणेश उत्सव मेला का आरडीएस कॉलेज में 19 सितम्बर से होगा आयोजन

  • Post By Admin on Sep 07 2023
मुजफ्फरपुर : स्वराज पर्व सह गणेश उत्सव मेला का आरडीएस कॉलेज में 19 सितम्बर से होगा आयोजन

मुजफ्फरपुर: गणेश उत्सव केवल धर्म, श्रद्धा और आस्था का उत्सव नहीं है, बल्कि यही वो प्रेरणा थी जिसने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जाति और धर्म के बंटवारे को दूर करने के लिए गणेश उत्सव के माध्यम से एक साथ जुड़ने की शुरुआत हुई थी, और इसकी शुरुआत लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने की थी। राष्ट्रीय एकीकरण के लिए लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने पहली बार 1893 में गणपति उत्सव का आयोजन किया था, और पहली मूर्ति रखमा जी खेड़कर ने बनाई थी। "लीची के लिए विश्वविख्यात व साहित्यकारों की धरती पर आयोजित हो रहे गणेश उत्सव और स्वराज पर्व के लिए मैं श्री गणेश और तिलक जी की मूर्ति बना रहा हूं। लोकमान्य तिलक के कारण, मेरा नाम बिहार तक पहुँचा है।" मुजफ्फरपुर के स्वराज पर्व के लिए मूर्ति निर्माण करने में जुटे प्रशांत खेड़कर गर्वित हैं, जिन्होंने पुणे में पहले गणेश उत्सव के लिए मूर्ति बनाई थी, और आज वे मुजफ्फरपुर के गणेश उत्सव के लिए भी मूर्ति बना रहे हैं।

मुजफ्फरपुर के भव्य आयोजन में बाल गंगाधर तिलक के परपोते दीपक तिलक भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के संयोजक संजय पंकज और अविनाश तिरंगा ने बताया कि तिलक की आरती करते हुए मूर्ति बनाई जा रही है, जो मुजफ्फरपुर में पेशेवर तरीके से प्रस्तुत की जाएगी। इस कार्यक्रम का अत्यधिक उत्साह देखने को मिल रहा है क्योंकि स्वराज पर्व के प्रेरणा स्रोत और मूर्ति निर्माण करने वाले के चौथी पीढ़ी भी इसमें शामिल हैं। इस साल के गणपति उत्सव के लिए मुजफ्फरपुर में अत्यंत उत्साह है, और 15 सितंबर को गणपति जी की मूर्तियां यहाँ पहुँचेंगी। इस आयोजन के लिए 9 लाख रुपये की लागत से मूर्तियां निर्माण की जा रही हैं। 

क्या होगा खास.....

इस गणेश उत्सव में पूरे मुजफ्फरपुर जिला समेत आसपास के अन्य जिला के लोग पूजन करने के लिए शामिल होंगे। गणेश जी की लगभग 10 फीट की भव्य प्रतिमा की सुंदरता आकर्षण का मुख्य केंद्र बिंदु होगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर के भव्य पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ पुस्तक प्रेमी अपने मनपसंद पुस्तक को अन्यन्त कम कीमत में खरीद सकेंगे। इस महोत्सव में फ़ूड कोर्ट के साथ कई मेला के काउंटर भी लगाए जाएंगे। जहाँ काफी कम कीमत पर सामान उपलब्ध हो सकेगा। इस दस दिवसीय महोत्सव सह मेला में प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे । जिसमें प्रदेश के साथ पूरे देश के प्रशिद्ध कलाकार शिरकत करेंगे । कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की जा रही है । मुजफ्फरपुर के आरडीएस महाविद्यालय में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम को लेकर पंडाल निर्माण कार्य जोड़ो शोर से चल रहा है। गणेश महोत्सव की शुरुआत 17 सितम्बर को प्रातःकालीन कलश यात्रा के साथ शुरू किया जाएगा । इसको लेकर आयोजक ने एक नंबर भी जारी किया है, 70501 10001 इस नंबर पर संपर्क करके कोई भी माता या बहन कलश यात्रा में शामिल हो सकते हैं।