जिला बार एसोसिएशन की बैठक आयोजित, विभिन्न मुद्दों पर परिचर्चा
- Post By Admin on Aug 02 2023

मुजफ्फरपुर : जिला कोर्ट परिसर में स्थित बार-लाईब्रेरी में बुधवार को जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरपुर की बैठक वरीय उपाध्यक्ष डॉ. संगीता शाही की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन महासचिव सचिदानंद सिंह ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जजेज इलेवन बनाम अधिवक्ता इलेवन के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच शहीद खुदीराम बोस मेमोरियल स्टेडियम में दिनांक 15 अगस्त 2023 को संध्या 4 बजे से आयोजित किया जाएगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बार एसोसिएशन की डायरी 2024 का प्रकाशन अक्टूबर तक हो जाएगा जिसका वितरण नवम्बर माह में कराना महासचिव सुनिश्चित करेंगें। क्रिकेट मैच आयोजन हेतु कमिटी गठन की गई जिसमें सुधीर कुमार ओझा, कोषाध्यक्ष संयुक्त सचिव राजू शुक्ला, दीपक कुमार, अरूण कुमार सिंह शामिल है।