मुजफ्फरपुर को जाम से मिल सकती है जल्द ही निजात
- Post By Admin on Aug 03 2023

मुजफ्फरपुर: शहर की सड़कों से ढाई हजार ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा हटाए जाएंगे। इसके लिए मुजफ्फरपुर नगर आयुक्त नवीन कुमार ने मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा कर्मचारी संघ को निर्देशित किया है। शहर की सड़कों पर फिलहाल 45 सौ ऑटो व ई-रिक्शा का परिचालन हो रहा है, और नगर आयुक्त ने इस संख्या को दो हजार करने के लिए आदेश दिए है।
नगर आयुक्त नवीन कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को नगर निगम कार्यालय में एक बैठक हुई, जिसमें डीटीओ सुशील कुमार, एसडीएम पूर्वी ज्ञान प्रकाश और नगर डीएसपी राघव दयाल भी शामिल थे। इस बैठक में संघ के अध्यक्ष आरआर अन्नू भी मौजूद थे, जिन्होंने शहर में ऑटो परिचालन की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में संघ ने शहर के बीस रूट पर ऑटो के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया, लेकिन इस पर अधिकारियों ने 16 रूट की मान्यता दी। साथ ही, 20 रूटों के लिए तय 2950 ऑटो और ई-रिक्शा की संख्या को 2000 से कम करने के लिए निर्देश दिए।
आपको बता दें कि शहर में ऑटो की संख्या ज्यादा होने के कारण आए दिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर नगर निगम की इस बैठक का कोई असर होता है तो शहर वासियों को काफी राहत मिल सकेगी । इस बैठक के दौरान शहर में 28 ऑटो रिक्शा स्टॉप के अलावा छह पड़ाव स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की गई है। तत्काल बैरिया, जेल चौक, कंपनीबाग, संजय सिनेमा रोड और सिकंदरपुर पड़ाव स्थल से अतिक्रमण हटाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।