मुजफ्फरपुर हत्याकांड: पप्पू यादव ने गिरफ्तारी के बाद की सजा की मांग

  • Post By Admin on Aug 03 2023
मुजफ्फरपुर हत्याकांड: पप्पू यादव ने गिरफ्तारी के बाद की सजा की मांग

मुजफ्फरपुर: जिले में विगत दिन जमीन कारोबारी आशुतोष शाही की हत्या कर दी गई थी। जिस मामले में लगातार जाप सुप्रीमों राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे, उसी मामले में आज मंटू शर्मा और गोविंद की गिरफ्तारी कर ली गई है। इसके बाद पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुआ लिखा है, "मंटू शर्मा और गोविंद की गिरफ़्तारी हुई पर पुलिस यह सुनिश्चित करे कि वे जेल में रह कर रंगदारी रैकेट न चला सके। तीन महीने में स्पीडी ट्रायल कर आशुतोष शाही हत्याकांड में उसे फांसी की सजा दिलाया जाय"।

पप्पू यादव ने इस मामले में भी एक नेता को भीष्मपितामह कहकर सम्बोधित किया था और उस ओर पुलिस और सरकार का ध्यान आकर्षित करने का आग्रह भी किया था। लेकिन इस मामले में भी सरकार और पुलिस द्वारा कोई पहल नहीं की गई थी।