भाजपा के डर से मुसलमान RJD को वोट देते हैं, अब जन सुराज बनेगा एक बेहतर विकल्प : PK

  • Post By Admin on Mar 29 2025
भाजपा के डर से मुसलमान RJD को वोट देते हैं, अब जन सुराज बनेगा एक बेहतर विकल्प : PK

पूर्णिया : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी उद्घोष यात्रा के तहत पूर्णिया और अररिया के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान पूर्णिया में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि अब तक बिहार में विकल्प की कमी और भाजपा के डर से मुसलमान राजद को वोट देते आए हैं, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के पास जन सुराज का एक मजबूत और प्रभावी विकल्प मौजूद होगा।

प्रशांत किशोर ने कहा कि एक ओर राजद 38 प्रतिशत मतदाताओं की बात कर रही है, वहीं जन सुराज पूरे 100 प्रतिशत बिहारियों की बात कर रहा है। उन्होंने तर्क दिया कि इस 100 प्रतिशत में वे 38 प्रतिशत लोग भी शामिल हैं, जिन्हें राजद अपना समर्थक मानती है। उन्होंने कहा कि बिहार के लगभग 60 प्रतिशत लोग नए विकल्प और बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं और जन सुराज उनके लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है।

पप्पू यादव पर तीखा प्रहार, कहा- 'बरसाती मेंढक'

प्रशांत किशोर ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव पर निशाना साधते हुए उन्हें 'बरसाती मेंढक' करार दिया। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव सिर्फ चुनावी मौसम में सक्रिय होते हैं और जनता को भ्रमित करने का प्रयास करते हैं। किशोर ने यह भी कहा कि यादव की जीत सिर्फ इसलिए संभव हो पाई क्योंकि पूर्व सांसद उदय सिंह चुनावी राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं थे।

अमित शाह पर हमला: 'गुजरात के मजदूरों के बराबर बिहारियों को मजदूरी दिलवाएं'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगामी बिहार दौरे पर कटाक्ष करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अब चुनाव सिर पर हैं, इसलिए भाजपा नेताओं को बिहार का गौरवशाली इतिहास याद आ रहा है। उन्होंने कहा कि नवंबर तक हर केंद्रीय योजना का शिलान्यास बिहार से होगा और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का पैसा भी बिहार से जारी किया जाएगा।

प्रशांत किशोर ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर गृह मंत्री अमित शाह को बिहार की चिंता है, तो उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गुजरात की फैक्ट्रियों में काम कर रहे बिहार के मजदूरों को भी वहां के स्थानीय मजदूरों के समान वेतन मिले। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि अब तक कितने गुजराती व्यापारियों ने बिहार में निवेश किया है और पिछले 11 वर्षों में एनडीए सरकार ने बिहार में कितनी फैक्ट्रियां स्थापित की हैं। उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि अब समय आ गया है कि वे अपने राज्य के विकास के लिए वोट करें, न कि किसी अन्य राज्य की प्रगति को बढ़ावा देने के लिए। 'वोट हमारा, विकास गुजरात का' अब नहीं चलेगा