नगर निगम ने जल निकासी हेतु पंपों की खरीद के लिए टेंडर किया जारी

  • Post By Admin on Feb 11 2025
नगर निगम ने जल निकासी हेतु पंपों की खरीद के लिए टेंडर किया जारी

मुजफ्फरपुर : नगर निगम ने जल निकासी व्यवस्था के लिए पंपों की खरीद हेतु टेंडर जारी करने का आदेश नगर आयुक्त विक्रम विरकर द्वारा दिया है। यह कदम जल आपूर्ति और निकासी प्रणाली को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है, ताकि नागरिकों को जल आपूर्ति और निकासी से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

नगर निगम द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 5 एचपी, 15 एचपी और 30 एचपी क्षमता वाले पंपों की खरीद की जाएगी। इन पंपों का जल निकासी व्यवस्था को प्रभावी बनाना और तकनीकी खराबी की स्थिति में बैकअप के रूप में उनका उपयोग करना है।

इस निर्णय को लेकर महापौर निर्मला साहू की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें इस योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उपमहापौर डॉ. मोनालिसा ने भी जल निकासी प्रणाली को सुचारु बनाए रखने के लिए इन पंपों की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही, समिति के सभी सदस्यों ने पंपों के खराब होने पर उत्पन्न होने वाली देरी को ध्यान में रखते हुए इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया।