सम्राट अशोक भवन की जांच हेतु नगर निगम द्वारा आदेश जारी
- Post By Admin on Jan 23 2025

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर नगर निगम के नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने आदेश जारी करते हुए सम्राट अशोक भवन की स्थिति की जांच के लिए निर्देश दिए हैं। यह भवन, जो बुडको, मुजफ्फरपुर द्वारा निर्मित किया गया था, नगर निगम को हस्तान्तरण किए जाने से पूर्व इसके सभी बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है।
नगर आयुक्त ने कहा कि बुडको द्वारा निर्मित सम्राट अशोक भवन के हस्तान्तरण से पहले उस भवन के एकरारनामा और प्राक्कलन से संबंधित दस्तावेजों की शर्तों और दायित्वों का मिलान भवन की वास्तविक स्थिति से करना आवश्यक है।
इस संदर्भ में कार्यपालक अभियंता (असैनिक), कार्यपालक अभियंता (विद्युत), कार्यपालक अभियंता (नगर विकास) और परियोजना निदेशक, बुडको को आदेश दिए गए हैं कि वे एक सप्ताह के भीतर सम्राट अशोक भवन की जांच करें और संबंधित प्रतिवेदन नगर आयुक्त को प्रस्तुत करें। यह जांच जिला पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर के अनुमोदन के बाद की जाएगी।