रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मुंगेर ने भागलपुर को दी पटखनी

  • Post By Admin on Dec 30 2024
रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मुंगेर ने भागलपुर को दी पटखनी

लखीसराय : जिला मुख्यालय के नया बाजार स्थित केआरके मैदान में चल रहे रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें लीग मुकाबले में मुंगेर ने भागलपुर को रोमांचक मुकाबले में हराकर जीत दर्ज की। मैच का उद्घाटन बिहार के चर्चित पहलवान चंद्रभान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और बल्लेबाजी कर किया। भागलपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि टीम ने शुरुआती झटके झेले, लेकिन सैज (44 गेंदों पर 79 रन), एहसाम (25 गेंदों पर 16 रन) और अबू तल्ला (22 गेंदों पर 49 रन) की दमदार पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

भागलपुर के बल्लेबाज ने छठे ओवर में लगातार चार छक्के लगाकर दर्शकों का दिल जीत लिया और दो इनाम भी हासिल किए। 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम ने शुरुआत से ही संघर्ष बनाए रखा। राहुल मोनू (14 गेंदों पर 29 रन), फंटूश (26 रन) और विकास (55 गेंदों पर 120 रन) ने शानदार प्रदर्शन किया। अंतिम ओवर में जीत के लिए 5 रनों की दरकार थी, जिसे मुंगेर के बल्लेबाज ने छक्का लगाकर पूरा किया और टीम को यादगार जीत दिलाई। भागलपुर के गेंदबाज आशीष ने 4 विकेट और अबू तल्ला ने 1 विकेट लिया। वहीं, मुंगेर के लिए सद्दाम ने 4 और विधान ने 3 विकेट हासिल किए। रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का छठा लीग मैच सोमवार को बेगूसराय और लखीसराय (महिसोना) के बीच खेला जाएगा।