मोतिहारी में तीन सूत्री मांगों को लेकर मुखिया राजू बैठा का आमरण अनशन शुरु

  • Post By Admin on Aug 17 2024
मोतिहारी में तीन सूत्री मांगों को लेकर मुखिया राजू बैठा का आमरण अनशन शुरु

पूर्वी चंपारण: तीन सूत्री मांगों के समर्थन में मोतिहारी प्रखंड अन्तर्गत गोढ़वा पंचायत के मुखिया राजू बैठा शनिवार की सुबह आमरण अनशन पर बैठ गये. जिला मुख्यालय मोतिहारी के हृदय स्थली कचहरी चौक के अंबेडकर टावर के समीप आमरण अनशन की शुरुआत करते हुए मुखिया श्री बैठा ने कहा कि मांगों की पूर्ति होने तक उनका अनशन जारी रहेगा.  उनकी मांगों में पंचायत सरकार भवन एवं स्कूल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराना, पंचायत के अभिलेखों का पूर्ण प्रभार नहीं देने वाले पूर्व के पंचायत सचिवों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने और आंगनबाड़ी सेविका चयन में हुई भारी अनियमितता के मामले में सीडीपीओ द्वारा संज्ञान नहीं लेना शामिल है.

डीएम के आदेश के बावजूद नहीं हटा अतिक्रमण

अनशनकारी मुखिया राजू बैठा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरे यहां पंचायत सरकार भवन एवं स्कूल की जमीन को कुछ लोगो के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. संबंधित भूमि को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अतिक्रमणवाद भी चल रहा था. अतिक्रमणकारियों को अंतिम नोटिस भी जारी कर दिया गया, लेकिन पंचायत सरकार भवन एवं स्कूल की भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया. इस संबंध में दर्जनों आवेदन जिलाधिकारी को दिया गया है. जिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश भी दिया गया है, लेकिन उसका अनुपालन मोतिहारी के अंचलाधिकारी  द्वारा नहीं किया जा रहा है. मुखिया ने कहा कि दूसरा मामला पंचायत के अभिलेख से संबंधित है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 से वर्ष 2020 तक का पंचायत के सभी अभिलेखों की संचिका गायब है. पूर्व के पांच पंचायत सचिवों द्वारा पूर्ण प्रभार नहीं दिया गया है. जिसमें शिक्षा मित्र,शिक्षक नियोजन, आंगनबाड़ी सेविका चयन, आशा नियोजन, सोलर लाइट, चपाकल एवं क्रियान्वित योजनाओं का सारा अभिलेख गायब है. विगत दो साल से जांच हो रहा है लेकिन पूर्ण प्रभार नही देने वाले पंचायत सचिवों पर अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं किया जा सका है. तीसरे मांग के संदर्भ में मुखिया श्री बैठा ने कहा आंगनबाड़ी सेविका चयन में कमिटी द्वारा भारी गड़बड़ी की गई है. उसकी मेधा सूची में छेड़छाड़ किया गया है, लेकिन सीडीपीओ मोतिहारी द्वारा मामले में संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों को लेकर दर्जनों आवेदन देने के बाद भी कारवाई नहीं होने से आजिज होकर आज से अनिश्चितकालीन अनशन की मैंने शुरुआत की है. मुखिया ने कहा कि जब तक इन सभी मामलों में नियमानुसार कार्रवाई नहीं हो जाती है तब तक अनशन जारी रहेगा. श्री बैठा ने कहा कि अनशन के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होती है तो उसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेवार होगा. 

अनशनकारी मुखिया के समर्थन में आए सरपंच सहित अन्य पंचायती राज प्रतिनिधि

अनशनकारी मुखिया राजू बैठा के समर्थन में पंचायती राज के अन्य प्रतिनिधियों ने भी कमर कस लिया है. गोढ़वा पंचायत के सरपंच शंकर दास,पंचायत समिति सदस्य जगन्नाथ प्रसाद, पंच अशोक कुमार, अदालत पासवान, मदन साह, मोहम्मद लालबाबू, सूरज भगत, भगवान प्रसाद, प्रेमचंद्र कुमार, मोहम्मद तबरेज, श्रवण कुमार, विशाल कुमार, शंभू प्रसाद एवं राकेश कुमार सहित कई अन्य लोगों ने अनशन स्थल पर मौजूद होकर मुखिया द्वारा उठाये गये मांगों को अपना-अपना समर्थन दिया है.