कोविड केयर सेंटर का सांसद व विधायक ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
- Post By Admin on Dec 29 2022

कटिहार: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल में 38 बेड कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। भवन निर्माण में अनियमितता की शिकायत मिलने पर सांसद दुलालचंद गोस्वामी एवं बलरामपुर विधायक महबूब आलम ने बन रहे भवन का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य में में किसी भी तरह की लापरवाही व कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
सांसद व विधायक के औचक निरीक्षण से अधिकारियों व संवेदकों में हड़कंप है। निरीक्षण के दौरान सांसद एवं विधायक ने कार्य में अनियमितता को लेकर एसडीएम राजेश्वरी पांडे के नेतृत्व में एक टीम गठित करने को कहा। सांसद एवं विधायक ने निर्माण कार्य रोक लगा कर जांच के आदेश दिया हैं। इस अवसर एसडीएम राजेश्वरी पांडे डीएसपी प्रेमनाथ राम, अनुमंडलीय उपाधीक्षक डॉक्टर एमए उस्मानी, नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद प्रतिनिधि समाजसेवी रिंकू सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमल गोस्वामी, तेजतर्रार उप मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साह, वार्ड पार्षद धर्मेंद्र सिंह, शिव कुमार यादव, मोहम्मद यासीन, मसूद इकबाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।