माउंट लिट्रा के छात्रों ने ओलंपियाड में लहराया परचम

  • Post By Admin on Jan 23 2025
माउंट लिट्रा के छात्रों ने ओलंपियाड में लहराया परचम

लखीसराय : ओलंपियाड परीक्षाएं छात्रों की शैक्षणिक दक्षता, तर्कशक्ति और विश्लेषण क्षमता को मापने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करती हैं। ये परीक्षाएं छात्रों को न केवल विषय-विशेष में गहन अध्ययन का अवसर देती हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और कौशल को भी बढ़ाती हैं। इस दिशा में लखीसराय स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल ने विज्ञान ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) के तत्वावधान में 2024-25 के ओलंपियाड परीक्षाओं का आयोजन कर छात्रों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

माउंट लिट्रा जी स्कूल के 83 छात्रों ने विभिन्न ओलंपियाड परीक्षाओं में भाग लिया। इनमें अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड, सामान्य ज्ञान ओलंपियाड, इंग्लिश ओलंपियाड और विज्ञान ओलंपियाड शामिल हैं। छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई स्वर्ण पदक और अन्य पुरस्कार हासिल किए। ओलंपियाड में कुल 47 छात्रों ने भाग लिया। जिनमें से 6 छात्रों ने स्वर्ण पदक जीते। 

स्वर्ण पदक विजेता छात्रों में कक्षा 1 से रूपक कुमार, लक्ष्य और मधु चंद्र, कक्षा 3 से संगम राज साह, कक्षा 6 से धैर्य राज और कक्षा 7 से निखिल राज शामिल हैं। इनके अलावा, 9 छात्रों का प्रदर्शन इतना उत्कृष्ट रहा कि उन्हें द्वितीय स्तर के लिए चयनित किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान ओलंपियाड (आईजीकेओ) में कुल 13 छात्रों ने भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।अंतर्राष्ट्रीय इंग्लिश ओलंपियाड (आईईओ) में कुल 5 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें कक्षा 2 की समृद्धि अग्निहोत्री ने स्वर्ण पदक जीता।

अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड (आईएसओ) में कुल 18 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 3 छात्रों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। जिसमें कक्षा 1 से राजनंदनी स्नेही, कक्षा 7 से कुमार अभिराज अमन और पिहु गुप्ता शामिल हैं।

माउंट लिट्रा जी स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार स्नेही ने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी यह सफलता पूरे विद्यालय के लिए गर्व की बात है। हम सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं।”

विद्यालय की सचिव विजेता स्नेही ने कहा, “ओलंपियाड का उद्देश्य केवल छात्रों की प्रतिभा का मूल्यांकन करना नहीं है, बल्कि उन्हें नई चुनौतियों के लिए तैयार करना और उनके कौशल को निखारना है। यह हमारे छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।” माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रिंसिपल अनूप कुमार डे ने बताया कि विद्यालय में नए सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही, 2 फरवरी को माउंट लिट्रा स्कॉलरशिप परीक्षा आयोजित की जाएगी। इच्छुक अभिभावक दालपट्टी स्थित सिटी ऑफिस या विद्यालय से संपर्क कर सकते हैं।