जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी पर माउंट लिट्रा स्कूल में सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों का आयोजन
- Post By Admin on Apr 12 2025

लखीसराय : भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक काले अध्याय—जलियांवाला बाग हत्याकांड की 106वीं बरसी के अवसर पर शनिवार को दामोदरपुर स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में विविध सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को देश के इतिहास से जोड़ना, शहीदों के बलिदान को स्मरण करना और उनमें देशभक्ति की भावना का संचार करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रार्थना सभा से हुई, जहां छात्रों ने "जलियांवाला बाग हत्याकांड: एक अमर बलिदान" विषय पर अपने विचार रखे। शोधपरक प्रस्तुतियों और प्रभावशाली भाषणों के माध्यम से विद्यार्थियों ने जनरल डायर की क्रूरता, ब्रिटिश शासन की अमानवीयता, और इस घटना से उपजे राष्ट्रव्यापी आक्रोश पर प्रकाश डाला। सभा के दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
इसके बाद रचनात्मक लेखन और मंच वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने जलियांवाला बाग से प्रेरित कहानियों और कविताओं की प्रस्तुति दी। इन रचनाओं में शहीदों के संघर्ष और देशप्रेम को संवेदनशील ढंग से चित्रित किया गया। इसके अतिरिक्त, चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने “देशभक्तों का बलिदान और स्वतंत्रता” विषय पर भावनात्मक पोस्टर बनाए।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में नारा लेखन और उद्घोषणा प्रतियोगिता हुई, जिसमें छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत नारों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम की भावना को जीवंत किया। कुछ प्रमुख नारों में थे: शहीदों का खून रंग लाया, भारत ने आज़ादी पाया!, जलियांवाला बाग की पुकार, मत भूलो वह नरसंहार!, डायर की गोली से न डरे, भारतवासी आगे बढ़े!, क्रांति की चिंगारी हैं हम, शहीदों की लाचारी नहीं!
विद्यालय के प्रिंसिपल अनूप कुमार डे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “जलियांवाला बाग हत्याकांड ने ब्रिटिश हुकूमत के असली चेहरे को उजागर किया। इस प्रकार के आयोजन नई पीढ़ी को इतिहास से जोड़ने और उन्हें जागरूक नागरिक बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास हैं।”
कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और ऐतिहासिक बलिदान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।