मोतिहारी पुलिस अधीक्षक ने यातायात थाना का किया औचक निरीक्षण

  • Post By Admin on Jan 10 2025
मोतिहारी पुलिस अधीक्षक ने यातायात थाना का किया औचक निरीक्षण

मोतिहारी : मोतिहारी पुलिस अधीक्षक ने यातायात थाना मोतिहारी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कार्यप्रणाली की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने यातायात नियमों के पालन में सुधार लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने थाना कर्मचारियों को बेहतर कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने और यातायात व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर यातायात व्यवस्था की गुणवत्ता और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्पर रहने की बात कही। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि यातायात थाना अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी और तत्परता से निभाए।