मोतिहारी पुलिस ने किया ओपेन जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का उद्घाटन
- Post By Admin on Jan 10 2025

मोतिहारी : जिले के लुम्बिनी भवन में ओपेन जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का उद्घाटन पुलिस उपाधीक्षक और परीक्ष्यमान के द्वारा किया गया। जिसमें जिलेभर के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस आयोजन में पुलिस उपाधीक्षक ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और खेल को बढ़ावा देने के लिए मोतिहारी पुलिस की तरफ से हर संभव सहयोग देने की बात कही।
उन्होंने कहा, “मोतिहारी पुलिस सदैव आपकी सेवा और सुरक्षा में तत्पर है और इस तरह के आयोजन समाज में एकता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देते हैं।" चैंपियनशिप का आयोजन खेलों के क्षेत्र में स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया है। पुलिस ने खिलाड़ियों से उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई और इस आयोजन को एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा।