जिम्मेनामा लिखकर विवाहिता पुत्री को ले गई मां
- Post By Admin on Jun 09 2024
लखीसराय : ममता देवी पति राजेन्द्र साह साहेबपुर कमाल बेगूसराय निवासी ने जिम्मेनामा लिखकर देते हुए कहा है कि उसने अपनी पुत्री मौसम कुमारी की शादी 5 जून, 2024 को अमरपुर मेदनीचौकी निवासी राजीव कुमार उर्फ संजीव कुमार (38), पिता शिवनंदन साव उर्फ शिवम साव के साथ हिन्दू रीति रिवाज से शिव मंदिर साहेबपुर कमाल में की थी।
शादी के बाद जब उनकी पुत्री ससुराल पहुंची तो पता चला कि उसके पति की शादी पूर्व में सुनीता कुमारी पिता स्व. जगदीश साह गायत्री नगर जमालपुर मुंगेर के साथ 28 जून 2017 में ही हो चुकी है। यह जानकर उनकी पुत्री दुःखी हुई और अब राजीव कुमार उर्फ संजीव के साथ नहीं रहना चाहती है। मैं अपनी पुत्री को स्वेच्छा से अपने साथ परिजन की मौजूदगी में ले जा रही हूं। जब जहां जरूरत होगी मैं अपनी पुत्री के साथ उपस्थित रहूंगी। मैं अपनी पुत्री को किसी प्रकार की प्रताड़ना नहीं दूंगी और ना ही 18 वर्ष की उम्र तक इसका विवाह करूंगी।