राजग कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर मोर्चा की हुई बैठक

  • Post By Admin on Feb 17 2025
राजग कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर मोर्चा की हुई बैठक

लखीसराय : मंगलवार को निर्धारित केआरके मैदान में एनडीए के सभी घटक दलों की संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर रविवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ता बैठकों का आयोजन किया गया। बैठकों का उद्देश्य कार्यकर्ताओं से सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील करना था।

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की बैठक सूर्यगढ़ा प्रखंड के कजरा, अरमा और मेदनी चौकी में आयोजित की गई। बैठकों में एनडीए गठबंधन के जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई और पार्टी की सक्रियता को बनाए रखने का आह्वान किया गया।

बैठक में पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष हिमांशु पटेल, जिला अध्यक्ष विनोद कुशवाहा, जिला युवा अध्यक्ष अजय पटेल, छात्र प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुशांत सिंह, मनीष कुमार, साजन राम, गोलू कुमार, दीपक कुमार, अजीत कुमार, सूरज कुमार, सौरभ कुमार, निक्कू कुमार, अभिषेक कुमार, राम भजन महतो, अनिल साहू और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।