मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्रों के लिए मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन रवाना
- Post By Admin on Aug 18 2025
लखीसराय : सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी, लखीसराय ने जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में जनजागरूकता और मतदाता शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस पहल का उद्देश्य मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया, मतदान के अधिकार और पारदर्शी मतदान प्रणाली से परिचित कराना है। मोबाइल वैन के माध्यम से विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न गांवों और मोहल्लों में जाकर लोगों को मतदान के महत्व और निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि यह कदम मतदाता जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इससे लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और सभी उम्र वर्ग के नागरिक चुनाव में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित होंगे।