मनरेगा वॉच का धरना 14वें दिन भी जारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दिया समर्थन
- Post By Admin on Jan 15 2026
मुजफ्फरपुर : समाहरणालय परिसर में मनरेगा वॉच के बैनर तले चल रहा अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को चौदहवें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल पहुंचे और मनरेगा मजदूरों की मांगों को अपना समर्थन दिया। उन्होंने केंद्र सरकार से VB G RAM G बिल को वापस लेने की जोरदार मांग की।
धरना के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बीते 14 दिनों से मजदूर अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन अब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है। मनरेगा वॉच के संजय सहनी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक जिले के सभी प्रखंडों में मनरेगा के तहत 100 प्रतिशत मजदूरों को काम नहीं मिलेगा, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
धरना स्थल पर कठपुतली कलाकार सुनील कुमार ने क्रांतिकारी गीतों के माध्यम से आंदोलनकारी मजदूरों का हौसला बढ़ाया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए धरना स्थल पर जोश और एकजुटता का माहौल बना रहा।
इस मौके पर एसयूसीआई के काशीनाथ सहनी सहित आशा देवी, रिंकू देवी, बबीता देवी, किरण देवी, मंदेश्री देवी, मदीना बेगम समेत अन्य वक्ताओं ने भी अपनी बात रखते हुए मजदूरों को मनरेगा के तहत पूरा काम और अधिकार दिलाने की मांग की। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में मजदूर और समर्थक मौजूद रहे।