मनरेगा की समीक्षा बैठक : कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
- Post By Admin on Oct 24 2024

लखीसराय : गुरुवार को जिला समाहरणालय परिसर के मंत्रणा कक्ष में उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने के निर्देश दिए गए।
खेल मैदान विकास पर जोर
प्रखंडवार समीक्षा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में 76 खेल मैदानों का सर्वेक्षण पूरा कर सूची तैयार की गई है। सभी खेल मैदानों के मॉडल प्राक्कलन के आधार पर प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया जारी है, ताकि जल्द से जल्द विकास कार्य शुरू हो सके।
सतत जीविकोपार्जन योजनाओं की प्रगति
बैठक में बताया गया कि अत्यंत निर्धन परिवारों को लाभान्वित करने के लिए जीविका से पशुशेड, बकरीशेड, मुर्गी शेड और सुअर शेड के लिए सूची मांगी गई है। अब तक 186 लाभुकों को इन योजनाओं का लाभ दिया जा चुका है।
पौधारोपण अभियान में प्रगति
वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत पौधारोपण अभियान में कुल 1,75,490 पौधों के लक्ष्य के विरुद्ध 2,02,890 पौधे लगाए जा चुके हैं। इन पौधों में से 89.72% पौधों पर गैवियन कार्य पूरा हो चुका है। शेष पौधों को 30 अक्टूबर 2024 तक गैवियनयुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
मजदूरों का एबीपीएस कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश
बैठक में बताया गया कि मनरेगा के तहत 91.69% सक्रिय मजदूरों का आधार-बेस्ड पेमेंट सिस्टम (ABPS) पूरा हो चुका है। शेष 6.70% मजदूरों का एबीपीएस छठ पर्व से पहले पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। दीपावली और छठ पर्व पर प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के दौरान पंचायत रोजगार सेवकों को उनका एबीपीएस सुनिश्चित करने को कहा गया है।
अन्य मुद्दों पर भी चर्चा
बैठक में जीविका भवन निर्माण, मानव दिवस सृजन और विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर भी विशेष समीक्षा की गई। बैठक में डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार, जिला वित्त प्रबंधक, सहायक अभियंता, कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, पंचायत तकनीकी सहायक, लेखापाल, पंचायत रोजगार सेवक और कंप्यूटर ऑपरेटर समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।