विधायक ढुल्लू महतो की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
- Post By Admin on Jan 09 2023

धनबाद: बाघमारा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ढुल्लू महतो की रविवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें आनन-फानन में निचीतपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार विधायक ढुल्लू महतो को फिलहाल दुर्गापुर इलाज के लिए ले जाने की बात बतायी जा रही है। उनके पेट में काफी दर्द है। उल्लेखनीय है कि विधायक ढुल्लू महतो कोलाटीस बीमारी से ग्रस्त हैं। उनकी इस बीमारी का इलाज हैदराबाद से चल रहा है। मालूम हो कि धनबाद में विधायक ढुल्लू महतो को कोर्ट ने एक मामले में समर्पण करने का भी आदेश दिया है।