विधायक अशोक ने रखी सामुदायिक भवन व आंगनबाड़ी केंद्र की आधारशिला
- Post By Admin on Feb 17 2025
समस्तीपुर : वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र के लखनपट्टी पंचायत के मटुआ गांव में सामुदायिक भवन और आंगनबाड़ी केंद्र भवन का आधारशिला विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने रखा। इस अवसर पर विधायक ने स्थानीय विकास और पंचायतों के सुधार को लेकर सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला और कहा कि यह भवन ग्रामीणों और बच्चों के लिए सुविधाएं प्रदान करेगा।
विधायक ने बताया कि “हमारी सरकार पंचायती राज व्यवस्था में अभूतपूर्व कार्य कर रही है और पंचायतों के विकास के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि “जहां भी काम लंबित है, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए।”
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्थानीय मुखिया नुतन सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष ठाकुर राजीव सिंह, मुखिया पति सोना सिंह और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। साथ ही सैकड़ों ग्रामीणों ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लिया। समारोह के दौरान डॉ. नंद किशोर सिंह, इंजीनियर अजीत कुमार दिवाकर, थाना प्रभारी निरंजन कुमार, जिला महासचिव सुबोध कुमार सिंह आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।