किऊल स्टेशन पर मिला गुमशुदा बच्चा, चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट ने परिवार को सौंपा

  • Post By Admin on Feb 05 2025
किऊल स्टेशन पर मिला गुमशुदा बच्चा, चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट ने परिवार को सौंपा

लखीसराय : किऊल रेलवे स्टेशन पर बीते 3 फरवरी को एक गुमशुदा बालक मिला। जिसे बाद में चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट की सहायता से उसके परिवार से मिलाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुमशुदा बालक का नाम निखिल मुंडा है। जिसकी उम्र 14 वर्ष है। उसने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ सिलीगुड़ी घूमने के लिए घर से निकला था, लेकिन गलती से एक गलत ट्रेन में बैठकर किऊल स्टेशन पहुंच गया। उसने अपने परिवार का मोबाइल नंबर (7866961082) भी दिया, जिस पर सूचना देने के बाद उसके परिवार को सूचित किया गया।

4 फरवरी को बच्चे के पिता, सुकरा मुंडा ने स्टेशन पर आकर अपने बेटे की पहचान की और बताया कि निखिल घर से घूमने के लिए निकला था, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटा, जिससे परिवार में चिंता का माहौल था।

सभी आवश्यक जांच और पहचान प्रक्रिया पूरी करने के बाद, चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट लखीसराय के सहायक निदेशक रूपेश कुमार के आदेश पर बालक को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया। इस ऑपरेशन को “ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” के तहत किया गया, जो रेलवे सुरक्षा बल और चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट की सक्रियता और तत्परता को प्रदर्शित करता है।