किऊल रेलवे स्टेशन पर मिला लापता बच्चा, बाल संरक्षण इकाई को सौंपा गया

  • Post By Admin on Nov 19 2024
किऊल रेलवे स्टेशन पर मिला लापता बच्चा, बाल संरक्षण इकाई को सौंपा गया

लखीसराय : बीते रविवार को किऊल रेलवे स्टेशन पर एक 8 वर्षीय बच्चा रोते हुए पाया गया। यह घटना रात 8:55 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 5/6 पर घटी। जब बच्चे को अकेला और परेशान देखकर स्टेशन की आरपीएफ टीम ने उसकी मदद की। पूछताछ में बच्चे ने अपना नाम अंकित कुमार बताया और बताया कि वह अपनी मां की डांट से नाराज होकर घर से भाग आया था।

बच्चे से मिली जानकारी के बाद आरपीएफ ने उसकी तस्वीर को तत्काल व्हाट्सएप ग्रुप में साझा किया। जिससे उसके परिवार का पता चल सका। बच्चे के पिता राकेश कुमार यादव का मोबाइल नंबर 8651154957 प्राप्त हुआ और उनसे संपर्क करने पर यह पुष्टि हुई कि बच्चा पटना जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र के चंदा निवासी चनौक देवी और राकेश यादव का 8 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार है।

बच्चे की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ ने तुरंत बाल संरक्षण इकाई को सूचित किया। सोमवार को बच्चे को सुरक्षित रूप से लखीसराय जिला बाल संरक्षण इकाई को सौंप दिया गया। जहां उसकी सुरक्षा और देखभाल सुनिश्चित की जाएगी।

आरपीएफ की तत्परता और सक्रियता से बच्चे की जल्द पहचान हो गई और उसे उसके परिवार से मिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। यह घटना समाज में जागरूकता और सुरक्षा के प्रति रेलवे सुरक्षा बल की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।