बाल फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए मंत्री प्रेम कुमार, बच्चों को दी प्रेरणा

  • Post By Admin on Nov 15 2024
बाल फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए मंत्री प्रेम कुमार, बच्चों को दी प्रेरणा

लखीसराय : राज्य के सहकारिता, वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार ने लखीसराय म्यूजियम में आयोजित बाल फिल्म फेस्टिवल में भाग लिया और बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने चाचा नेहरू के जन्मदिन को बाल फिल्म फेस्टिवल के रूप में मनाने के लिए जिला प्रशासन, अभिनेता विकास कुमार, समीक्षक दीपक दुआ और संयोजक रविराज को बधाई दी।

मंत्री ने कहा कि बाल दिवस पर इस तरह के आयोजन से बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम, देश के गौरवशाली इतिहास और भारतीय मूल्यों के प्रति प्रेरणा और जानकारी मिलेगी। मंत्री प्रेम कुमार ने म्यूजियम में संग्रहित विभिन्न पुरातात्विक महत्व की मूर्तियों और उनके रखरखाव का अवलोकन किया। उन्होंने म्यूजियम के निर्माण और रखरखाव की सराहना करते हुए इसे जिले के गौरवशाली इतिहास को जानने और समझने का एक महत्वपूर्ण केंद्र बताया। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की झलक म्यूजियम के माध्यम से स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार फिल्मों के निर्माण को बढ़ावा देने और इसके लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बाल फिल्म फेस्टिवल को बच्चों के लिए प्रेरणादायक बताया और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के भीतर रचनात्मकता और राष्ट्रीय गर्व का संचार करते हैं। कार्यक्रम में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, संग्रहालय अध्यक्ष और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बाल फिल्म फेस्टिवल और म्यूजियम के विकास कार्यों ने लखीसराय के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को एक नई पहचान दी है।