उरैन बौद्ध पहाड़ी पर धरोहर संरक्षण का संदेश, छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
- Post By Admin on Nov 21 2024

लखीसराय : विश्व धरोहर सप्ताह के दूसरे दिन बुधवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) पटना मंडल, हेरीटेज सोसायटी पटना और जिला प्रशासन लखीसराय के संयुक्त तत्वावधान में सूर्यगढ़ा प्रखंड के कजरा थाना क्षेत्र स्थित उरैन बौद्ध पहाड़ी पर भ्रमण और ऐतिहासिक धरोहरों से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय नवकाडीह उरैन में निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक शिक्षक पीयूष कुमार झा की देखरेख में एएसआई के सहायक पुरातत्वविद संजय कुमार और वैभव श्रीवास्तव ने छात्रों को धरोहर संरक्षण का महत्व समझाते हुए जागरूक होने का आह्वान किया।
हेरीटेज सोसायटी पटना के महानिदेशक अनंताशुतोष द्विवेदी ने कहा कि धरोहरों के संरक्षण में स्थानीय लोगों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने धरोहरों की रक्षा के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान पुरातत्व विभाग की टीम ने प्रधानाध्यापक विमल कुमार हिमांशु, कजरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन और सामाजिक कार्यकर्ता अमरजीत कुमार कक्कु सहित छात्रों को उरैन के उत्खनन से संबंधित पुस्तकें भेंट कीं।
प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया हुनर
पेंटिंग प्रतियोगिता में श्वेता कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि नेहा कुमारी और आसमीन प्रवीण ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। निबंध प्रतियोगिता में अनुप्रिया कुमारी प्रथम रहीं, मेघा कुमारी ने दूसरा और कुमारी कोमल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुस्तकें, मेडल और अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रगान 'जन गण मन' और समापन राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' के सामूहिक गान के साथ हुआ। इस आयोजन से छात्रों में धरोहर संरक्षण को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।