सर्वहारा के महान नेता कॉमरेड फ्रेडरिक एंगेल्स का मनाया गया स्मृति दिवस
- Post By Admin on Aug 12 2024

मुजफ्फरपुर: सर्वहारा के महान नेता कॉमरेड फ्रेडरिक एंगेल्स का स्मृति दिवस एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के मोतीझील स्थित जिला कार्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के राज्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि दुनिया में शोषण से मुक्ति केवल सही मार्क्सवादी विचारधारा के माध्यम से ही संभव है। उन्होंने फ्रेडरिक एंगेल्स के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि यदि एंगेल्स नहीं होते तो मार्क्सवाद को इतनी ऊंचाई नहीं मिलती। मार्क्सवादी विचारधारा में एंगेल्स का बड़ा योगदान था, लेकिन उन्होंने कभी भी किसी कार्य का श्रेय अपने नाम नहीं लिया।
अरुण कुमार सिंह ने आगे कहा कि मानवता तब तक शोषण से मुक्त नहीं हो सकती, जब तक सही मार्क्सवादी विचारधारा के आधार पर एक मजबूत क्रांतिकारी पार्टी का निर्माण नहीं हो जाता। उन्होंने चेताया कि आंदोलन की लहरें बार-बार उठेंगी और फिर समाप्त हो जाएंगी, जब तक पूंजीवाद विरोधी समाजवादी क्रांति के लिए एक सशक्त क्रांतिकारी पार्टी का निर्माण नहीं किया जाता।
इस अवसर पर एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के जिला सचिव अर्जुन कुमार, जिला कमिटी सदस्य मोहम्मद इदरीश, काशीनाथ सहनी, नगर इंचार्ज अरविंद कुमार, आशुतोष कुमार, पूर्व मुखिया प्रेम कुमार ठाकुर, शिव कुमार, रूपा कुमारी आदि उपस्थित थे।