अभाविप स्थापना दिवस पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन, 100 छात्राएं दिखाएंगी प्रतिभा
- Post By Admin on Jul 07 2025

लखीसराय : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की लखीसराय इकाई द्वारा आगामी राष्ट्रीय छात्र दिवस एवं संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर एक विशेष मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता नया बाजार स्थित आर. लाल महाविद्यालय परिसर में आयोजित होगी, जिसमें कुल 100 छात्राएं प्रतिभाग करेंगी।
इस रचनात्मक आयोजन के माध्यम से अभाविप छात्राओं को अपनी प्रतिभा के मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर दे रही है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली प्रतिभागी को ₹3000, द्वितीय स्थान पर ₹2000, तथा तृतीय स्थान पर ₹1000 की नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा चौथे से दसवें स्थान तक चयनित प्रतिभागियों को आकर्षक बैग दिए जाएंगे।
रचनात्मकता के साथ राष्ट्रभावना को जोड़ने की कोशिश
अभाविप लखीसराय के जिला संयोजक मनीष यदुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में यह प्रतियोगिता केवल मनोरंजन या कलात्मक अभिव्यक्ति नहीं, बल्कि छात्राओं में राष्ट्र सेवा, सृजनशीलता और सामाजिक चेतना के भाव को प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है।
उन्होंने आगे बताया कि यह आयोजन अभाविप की उस श्रृंखला का हिस्सा है जिसके अंतर्गत लखीसराय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न वैचारिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
आने वाले कार्यक्रमों में होगी वैचारिक संगोष्ठी से लेकर पेंटिंग प्रदर्शनी तक
अभाविप द्वारा जल्द ही क्विज प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, पेंटिंग प्रदर्शनी, तथा वैचारिक संगोष्ठी जैसे आयोजनों की श्रृंखला भी शुरू की जाएगी। इसके साथ ही, पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्र चेतना, एवं सेवा भाव से जुड़े जनजागरूकता अभियानों का संचालन भी किया जाएगा।
यह आयोजन जिले के युवा वर्ग में राष्ट्र निर्माण की भावना को सशक्त करने की दिशा में एक प्रेरणास्पद पहल के रूप में देखा जा रहा है।