राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु रेल अधिकारियों संग बैठक
- Post By Admin on Jun 13 2024

लखीसराय : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा), नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (बालसा), पटना के निर्देशानुसार आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाली वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर रेल विभाग के पदाधिकारी गण के साथ एक बैठक का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रकोष्ठ में की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा एवं संचालन प्राधिकार के सचिव अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजू कुमार ने किया।
श्री शर्मा ने रेल विभाग के पदाधिकारी गण को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे न्यायालय में लंबित समझौते योग्य बाद का निपटारा आगामी लोक अदालत में करवाया जाए। इसके लिए पीएलबी के द्वारा संबंधित न्यायालय में नोटिस बनाया गया है जिसका तामिला अधिक से अधिक संख्या में करवाया जाए ताकि अधिक से अधिक व्यक्ति इसका लाभ उठा सकें व कोर्ट कचहरी के चक्कर से मुक्त हो सकें।
बैठक में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (रेल) क्यूल, लखीसराय, कुंदन कुमार गुप्ता, सहायक कमांडेंट आरपीएफ झाझा, प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल झाझा, प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल जमालपुर, प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल किऊल, रेल डीएसपी किऊल, रेल डीएसपी जमालपुर, थाना प्रभारी जीआरपी किऊल, थाना प्रभारी जीआरपी झाझा, थाना प्रभारी जीआरपी जमालपुर, थाना प्रभारी जीआरपी नवादा, थाना प्रभारी जीआरपी शेखपुरा, थाना प्रभारी जीआरपी बड़हिया मुख्य रूप से उपस्थित थे। उपरोक्त बातों की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु ने दी।