बूथ और मतदाता सूची संशोधन को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक, महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने पर जोर

  • Post By Admin on Oct 29 2024
बूथ और मतदाता सूची संशोधन को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक, महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने पर जोर

लखीसराय : जिला समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बूथ और मतदाता सूची के संशोधन को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य आगामी फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित होने के बाद विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शिकायतों का निष्पादन करना था।

जिलाधिकारी ने बताया कि 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक दावे और आपत्तियां दर्ज की जाएंगीl जिसके लिए 2-3 और 23-24 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। दावा-आपत्तियों का निष्पादन 24 दिसंबर तक कर 6 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था भी उपलब्ध है और संबंधित विधानसभा कार्यालयों में भी अलग-अलग मामलों के लिए निर्धारित प्रपत्र जमा किए जा सकते हैं।

जिले की मतदाता सूची में अभी 7,66,482 मतदाता हैं l जिनमें सूर्यगढ़ा विधानसभा में 3,66,832 और लखीसराय विधानसभा में 3,99,650 मतदाता शामिल हैं। बैठक में महिला मतदाताओं की संख्या कम होने पर चिंता व्यक्त की गई और राजनीतिक दलों से अपील की गई कि वे महिला मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने के लिए सहयोग करें। साथ ही यदि किसी मतदाता का नाम दूरस्थ बूथ पर दर्ज है या किसी बूथ से संबंधित अन्य समस्याएं हैं तो इनका निपटारा भी इसी प्रक्रिया के तहत किया जाएगा।

बैठक में डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीएम चंदन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी रामबाबू राम, डीसीएलआर ओमप्रकाश सिंह सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, जैसे लोजपा रामविलास के अजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के विनोद कुमार कुशवाहा, जदयू के रामानंद मंडल, भाजपा के दीपक कुमार और कांग्रेस के जय किशोर यादव उपस्थित थे।