राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु थानाध्यक्षों संग बैठक
- Post By Admin on Jun 11 2024

लखीसराय : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा), नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (बालसा), पटना के निर्देशानुसार लखीसराय जिला अंतर्गत सभी थाना के थाना अध्यक्ष के साथ एक बैठक का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रकोष्ठ में की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा एवं संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजू कुमार ने किया।
बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि आगामी 13 जुलाई को वर्ष का द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता एवं लोक कल्याण का ध्यान रखते हुए न्यायालय द्वारा निर्गत नोटिस का तामिल अधिक से अधिक करवाया जाए एवं लोगों तक लोक अदालत के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाए ताकि अधिक से अधिक व्यक्ति इसका निशुल्क लाभ ले सकें।
बैठक में लखीसराय, बड़हिया, हलसी, चानन, रामगढ़ चौक, पीरी बाजार, कजरा, कबैया, मानिकपुर, बिरुपुर, मेदनी चौकी, किऊल, हरिजन थाना, महिला थाना, तेतरहाट, अम्हरा, पिपरिया के थाना अध्यक्ष उपस्थित थे।उपरोक्त बातों की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु ने दिया।