राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैंक प्रबंधकों संग बैठक

  • Post By Admin on Jun 12 2024
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैंक प्रबंधकों संग बैठक

लखीसराय : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा), नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (बालसा), पटना के निर्देशानुसार आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाली वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बैठक का दौर युद्ध स्तर पर जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रकोष्ठ में जिला भर के बैंक प्रबंधकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा एवं संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजू कुमार ने किया।

बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि बैंक से संबंधित कर्ज के बारे में अधिक से अधिक मामलों का निपटारा किया जाए एवं इस हेतु धारक को नोटिस निर्गत किया जाए ताकि वह समय रहते धन की व्यवस्था कर लोक अदालत का लाभ ले सकें एवं ऋण मुक्त हो सकें। ज्ञात हो कि बैठक की कड़ी में दिनांक 11.6.24 को भी जिले भर के थाना अध्यक्ष एवं प्रशासनिक पदाधिकारी गण के साथ बैठक की गई थी जिसमें लोक अदालत की सफलता को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य करने की बात कही गई एवं व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने का भी सख्त निर्देश दिया गया।

बैठक में एलडीएम पंजाब नेशनल बैंक लखीसराय, शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, मुंगेर जमुई सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लखीसराय के शाखा प्रबंधक मुख्य रूप से उपस्थित थे। उपरोक्त सारी बातों की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु ने दी।