राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित

  • Post By Admin on Feb 01 2025
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित

मुजफ्फरपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आगामी 8 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को ए0डी0आर0 भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जयश्री कुमारी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने की। बैठक में सभी न्यायिक पदाधिकारियों (मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के स्तर तक) को राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय वादों के त्वरित निष्पादन की दिशा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान सचिव, जयश्री कुमारी ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों से सुलहनीय अपराधिक वादों की समीक्षा की और निर्गत नोटिसों का न्यायालयवार अवलोकन किया। प्रत्येक न्यायिक पदाधिकारी ने अपने-अपने न्यायालयों से निर्गत नोटिसों की स्थिति पर चर्चा की और चिन्हित वादों के निपटारे पर विचार किया। सभी को यह निर्देश दिया गया कि वे अधिक से अधिक सुलहनीय मामलों को चिन्हित कर उनका त्वरित निपटारा करें।

इसके अतिरिक्त, सचिव ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए नोटिसों का समय पर तामिला सुनिश्चित किया जाए, ताकि पक्षकारों को उचित समय पर सूचित किया जा सके। सभी न्यायिक पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने न्यायालय में चिन्हित वादों की तिथि निर्धारित कर प्री-सिटिंग आयोजित करें और पक्षकारों को समझाकर उनका निष्पादन करें।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो सुलहनीय वाद पहले ही सुलहनामा आवेदन या अभिलेख में दाखिल किए गए हैं, उन वादों का तामिला कर निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही सभी लंबित सुलहनीय मामलों को चिन्हित कर न्यायालयों में जल्दी से जल्दी नोटिस तामिला कर उनका समाधान किया जाएगा। सचिव ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों से अपील की कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की तैयारियों में तेजी लाएं और सुनिश्चित करें कि सभी मामले निर्धारित समय सीमा में सुलह कर निपटाए जाएं।