विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 पर बैठक, मतदाता जागरूकता और सूची सुधार पर जोर

  • Post By Admin on Aug 18 2025
विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 पर बैठक, मतदाता जागरूकता और सूची सुधार पर जोर

लखीसराय : सोमवार को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 को लेकर समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

जिला पदाधिकारी ने बैठक में बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार एब्सेंट, शिफ्टेड और मृत मतदाताओं की सूची सभी बूथों, पंचायत सरकार भवनों और प्रखंड कार्यालयों में चिपकाई जा चुकी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि BLA-2 के माध्यम से मतदाता सूची से संबंधित कोई दावा या आपत्ति अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है।

बैठक में यह भी बताया गया कि मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के जरिए मतदाताओं को ईवीएम मशीन के प्रयोग और मतदान प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया जाएगा। यह वैन अलग-अलग पंचायतों में जाकर आम मतदाताओं को सीधे जानकारी प्रदान करेगी।

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 की शुरुआत 25 जून 2025 से हुई थी। इसके प्रथम चरण में 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक सभी मतदाताओं से गणना प्रपत्र जमा कराने का कार्य संपन्न हुआ। इसके पश्चात 1 अगस्त 2025 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया और 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक दावा-आपत्ति की अवधि निर्धारित की गई है। प्राप्त दावा/आपत्तियों का निष्पादन 25 सितंबर 2025 तक किया जाएगा, जबकि अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जाएगा।

जिला पदाधिकारी ने उपस्थित लोगों को यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी योग्य मतदाता का नाम सूची में शामिल नहीं है तो वह फॉर्म 06 के साथ आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर अपना नाम दर्ज करवा सकता है। इसी तरह, मतदाता विवरण में किसी प्रकार की अशुद्धि होने पर फॉर्म 8 भरकर सुधार कराया जा सकता है।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सीतु शर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद लखीसराय, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।