जिला जनसंपर्क कार्यालय में हुई जल-जीवन-हरियाली अभियान योजना की बैठक
- Post By Admin on Oct 15 2024

लखीसराय : जिला पदाधिकारी लखीसराय की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली अभियान योजना की बैठक लखीसराय समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में की गई।
इस बैठक मे जल-जीवन-हरियाली योजनाओं से संबंधित विभिन्न अवयवों पर चर्चा की गई, और लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए निर्देश दिया गया।
साथ ही साथ कुछ विभागों को निदेश दिया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित लक्ष्य को बढ़ाए, क्योंकि निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है।
बैठक में उप-विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री चंदन कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री विनोद प्रसाद, निदेशक जिला ग्रामीण एवं विकास अभिकरण श्री नीरज कुमार एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी आदि उपस्थित थे।