राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु थाना प्रभारियों की हुई बैठक

  • Post By Admin on Feb 11 2025
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु थाना प्रभारियों की हुई बैठक

मुजफ्फरपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुजफ्फरपुर ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने के लिए थाना प्रभारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। यह बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकार (ए०डी०आर० भवन) में आयोजित की गई। जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश- सह-अध्यक्ष श्वेता कुमारी सिंह के निर्देशानुसार कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई।

बैठक में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी राज कपूर, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी राजेश कुमार- VI, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी मृत्युंजय कुमार और प्रभारी सचिव गोपाल प्रसाद गुप्ता भी उपस्थित रहे। बैठक में सभी थाना प्रभारियों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत (08 मार्च 2025) के लिए नोटिस तामिला कराने, लंबित वादों के निष्पादन और प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई।

मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी राज कपूर ने सभी थाना प्रभारियों से लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की और न्यायालयों द्वारा जारी नोटिसों को समय पर तामिला कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि न्यायालयों से निर्गत होने वाले नोटिसों का पालन सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है।

प्रभारी सचिव गोपाल प्रसाद गुप्ता ने बैठक में बताया कि पुलिस और न्यायालय के लिए वादों का निष्पादन उतना ही जरूरी है जितना प्राथमिकी दर्ज करना। उन्होंने बताया कि जब तक लंबित वादों का निष्पादन नहीं होगा, तब तक सामाजिक समन्वय स्थापित करना मुश्किल रहेगा।

बैठक में सभी थाना प्रभारियों को लोक अदालत के दौरान पक्षकारों के बीच समझौते के आधार पर मामलों के निष्पादन की प्रक्रिया को समझाते हुए, इसे समाज में सौहादपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण बताया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन से जुड़ी प्रचार-प्रसार की रणनीति भी तैयार की गई, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी मिल सके और वे इस प्रक्रिया का हिस्सा बन सकें।