वादों के निष्पादन हेतु पैनल अधिवक्ताओं व लिगल मैनेजरों की हुई बैठक
- Post By Admin on Feb 11 2025

मुजफ्फरपुर : जिला एवं सत्र न्यायाधीश- सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्वेता कुमारी सिंह के निर्देशानुसार आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत (08 मार्च 2025) के संदर्भ में एन.आई. एक्ट से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु सोमवार को मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी राज कपूर और प्रभारी सचिव गोपाल प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के प्रकोष्ठ में पैनल अधिवक्ताओं और उनके लिगल मैनेजरों के साथ आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी राज कपूर ने सभी पैनल अधिवक्ताओं और उनके लिगल मैनेजरों से आग्रह किया कि न्यायालयों में लंबित एन.आई. एक्ट से संबंधित वादों को सूचीबद्ध कर ससमय नोटिस बनवाकर तामिला कराया जाए, ताकि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में हो सके। उन्होंने सभी संबंधित पक्षों से वादों के शीघ्र निष्पादन के लिए समन्वय स्थापित करने की अपील की।
प्रभारी सचिव गोपाल प्रसाद गुप्ता ने इस संदर्भ में पैनल अधिवक्ताओं और लिगल मैनेजरों को बैंकों से निर्देश प्राप्त कर, पक्षकारों से बातचीत कर उन्हें सुलह हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया, ताकि एन.आई. एक्ट से संबंधित मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके। बैठक में एच.डी.एफ.सी. बैंक के स्टेट हेड आसिफ खान, लिगल मैनेजर शशांक रवि, विद्वान अधिवक्ता ओमप्रकाश सुमन, आलोक कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।