जिला गंगा समिति व पर्यावरण समिति की बैठक, एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने हेतु लिया गया निर्णय
- Post By Admin on Feb 15 2025
.jpg)
सीतामढ़ी : जिलाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में सीतामढ़ी में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति और एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोकथाम से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी डॉ. अमिता राज, उप विकास आयुक्त मनन राम और अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान, जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय ने गंगा नदी के प्रदूषण से बचाव हेतु विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी से होकर बहने वाली बागमती और लखनदेई नदियों की धारा को अवरोध रहित और प्रदूषण मुक्त बनाये रखने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। इस संदर्भ में सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से जन सहभागिता से अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए भी कदम उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि गंगा और उसकी सहायक नदियों के तटबंधों को मजबूत करने के साथ-साथ पुराने घाटों के जीर्णोद्धार का कार्य भी किया जायेगा।
गंगा और सहायक नदियों के किनारे स्थित शहरों में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के प्रस्ताव पर भी विचार हुआ। साथ ही, गंगा और सहायक नदियों में गिरने वाले गंदे नालों के पानी के निस्तारण के लिए आवश्यक कदम उठाने की योजना बनाई गई।
बैठक में एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोकथाम को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। जिला पदाधिकारी ने एकल उपयोग प्लास्टिक के थोक विक्रेताओं पर सघन छापेमारी करने का आदेश दिया। साथ ही, जिले में एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही गई।
वायु और ध्वनि प्रदूषण के विषय पर भी जिला पदाधिकारी ने चर्चा की और सभी संबंधित विभागों को इन मुद्दों पर नियंत्रण के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
अंत में, सभी पर्यावरण संबंधित पहलुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को कार्यों का समय पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, ताकि इन मामलों में शीघ्र कार्यवाही की जा सके।