सेवा समायोजन की मांग को लेकर बिहार विश्वविद्यालय अतिथि प्राध्यापक संघ की बैठक

  • Post By Admin on Jan 07 2026
सेवा समायोजन की मांग को लेकर बिहार विश्वविद्यालय अतिथि प्राध्यापक संघ की बैठक

मुजफ्फरपुर : बिहार विश्वविद्यालय अतिथि प्राध्यापक संघ ने आरबीबीएम कॉलेज के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें अतिथि प्राध्यापकों के सेवा समायोजन और अन्य जायज मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। संघ ने कहा कि विगत छह वर्षों से विश्वविद्यालय और विभिन्न कॉलेजों में कार्यरत अतिथि प्राध्यापकों ने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

बैठक में संघ के अध्यक्ष डॉ. ललित किशोर ने बताया कि संघ 65 वर्ष तक सेवा समायोजन की मांग को लेकर लगातार संघर्ष करेगा। उन्होंने कहा कि अतिथि प्राध्यापकों की नियुक्ति यूजीसी नियमों के तहत विश्वविद्यालय चयन समिति द्वारा रोस्टर के अनुसार की जाती है और ये प्राध्यापक परीक्षा संचालन, अकादमिक गतिविधियों और उच्च शिक्षा के अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं।

संघ के महासचिव डॉ. राघव कुमार ने बताया कि जल्द ही माननीय कुलपति की सहमति से एक बड़ा राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारतीय ज्ञान परंपरा और उच्च शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में माननीय शिक्षा मंत्री को आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा राज्य स्तरीय संघ अपनी मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री और राज्यपाल से भी सीधे वार्ता करेगा।

कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. नितेश कुमार ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य अतिथि प्राध्यापकों के जायज हितों को सुनिश्चित करना और विश्वविद्यालय तथा सरकार के स्तर पर सतत सार्थक संवाद स्थापित करना है।

बैठक में महासचिव डॉ. राघव कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. नितेश कुमार, संयोजक डॉ. सर्वेश्वर कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, सचिव डॉ. राकेश रंजन सहित सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया। सभी ने संगठन की मजबूती और अपने सही मांगों को लेकर सतत संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया। बैठक का संचालन डॉ. नितेश कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रवि भूषण कुमार ने किया।