संविधान गौरव दिवस की तैयारी हेतु एमबीबीएल महाविद्यालय में हुई बैठक

  • Post By Admin on Jan 22 2025
संविधान गौरव दिवस की तैयारी हेतु एमबीबीएल महाविद्यालय में हुई बैठक

मुजफ्फरपुर : आगामी संविधान गौरव दिवस के अवसर पर महेश भगत बनवारी लाल महाविद्यालय में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के आगमन को लेकर तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में भाजपा जिला टीम ने कार्यक्रम की स्थल व्यवस्था, मंच की साज-सज्जा और अन्य व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।

बैठक में उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम की सफलतापूर्वक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कई अहम निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री सचिन कुमार, भाजपा के उपाध्यक्ष उपेंद्र पासवान, मंत्री धनंजय झा, जिला मीडिया प्रभारी डॉ. साकेत शुभम ठाकुर, पूर्वी क्षेत्र के प्रभारी सचिन राम, युवा मोर्चा के जिला प्रभारी रवि रंजन शुक्ला, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भारत रत्न यादव, किसान मोर्चा के अध्यक्ष विजय पांडेय, पूर्व महापौर सुरेश कुमार, अमित राठौर, अभिषेक सिंह, रोहित कुमार सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित थे।

यह बैठक महाविद्यालय के मैदान और मंच की स्थिति का आकलन करने के साथ-साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जांच करने के लिए आयोजित की गई थी। भाजपा जिला टीम ने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर यह सुनिश्चित किया कि हर पहलू पर पर्याप्त ध्यान दिया गया है, ताकि 23 जनवरी को आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित हो सके।

डॉ. साकेत शुभम ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन से संविधान के प्रति हमारे सम्मान को प्रदर्शित किया जाएगा और यह समाज में संविधान के महत्व को समझने के लिए एक प्रेरणादायक कदम साबित होगा।