सशस्त्र सीमा बल द्वारा चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

  • Post By Admin on Oct 18 2024
सशस्त्र सीमा बल द्वारा चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

लखीसराय : 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमान्डेंट मनीष कुमार के निर्देश पर ‘डी’ कंपनी एस.एस.बी कजरा के कार्यक्षेत्र के गाँव श्रीकिशुन कोड़ासी, पछिया टोला में एमसीए (नागरिक चिकित्सा कल्याण कार्यक्रम) के तहत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गयाI जिसमें सहायक कमान्डेंट चिकित्सा डॉ. मनीष कुमार खंडेलवाल द्वारा 155 ग्रामवासियों का स्वास्थ्य निरीक्षण किया गया एवं दवा उपलब्ध कराया गयाI डॉ. द्वारा सभी ग्रामीणों एवं छात्र-छात्राओं को दैनिक तौर पर योगा एवं शारीरिक व्यायाम करने तथा स्वस्थ रहने हेतु अन्य प्रयास को लेकर प्रेरित किया गयाI साथ ही बदलते हुए मौसम को ध्यान में रखते हुए बीमारी से बचने हेतु सुझाव दिए गयाI जिसमें साफ़–सफाई का विशेष ध्यान रखने पर बल दिया गयाI ताकि स्वच्छता ही बीमारी से बचाव के नारा को सफल बनाया जा सकेI 

इस दौरान एसएसबी की तरफ से डॉ. मनीष के साथ सहायक कमान्डेंट (संचार) नीरज कुमार, उप निरीक्षक (सा.) चुन्नी लाल एवं अन्य 15 एसएसबी कर्मी ने भी सहायता प्रदान कियाI स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों की भारी संख्या में उपस्थिति को देखते हुए आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजन का आश्वासन दिया गयाI