यक्ष्मा उन्मूलन को लेकर मीडिया वर्कशॉप आयोजित

  • Post By Admin on Dec 28 2024
यक्ष्मा उन्मूलन को लेकर मीडिया वर्कशॉप आयोजित

सीतामढ़ी : जिले में यक्ष्मा उन्मूलन अभियान के तहत बीते शुक्रवार को जिला यक्ष्मा केंद्र में एक मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर जेड जावेद और जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने भाग लिया। डॉक्टर जावेद ने मीडिया कर्मियों से अपील की कि वे यक्ष्मा के लक्षणों, जांच और इलाज के बारे में लोगों को जागरूक करें। उन्होंने बताया कि 100 दिवसीय सघन यक्ष्मा जागरूकता एवं खोज अभियान के तहत सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचानी जरूरी है।

उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति में दो सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार, संध्या में अधिक पसीना आना, वजन में लगातार कमी आना, छाती में दर्द, बलगम में खून आना जैसी समस्याएं हैं तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर निशुल्क बलगम की जांच या एक्स-रे करवाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि सरकार द्वारा यक्ष्मा मरीजों के इलाज के दौरान ₹1000 मासिक सहायता निक्षय पोषण योजना के तहत दी जाती है। इसके अलावा निश्चय मित्र के माध्यम से मरीजों को न्यूट्रीशनल सपोर्ट भी प्रदान किया जा रहा है। डॉक्टर जावेद ने बताया कि बीते 7 दिसंबर 2024 से लेकर आगामी 24 मार्च 2025 तक चलने वाले इस अभियान में तीन निश्चय वाहन प्रखंडों में भ्रमण कर नए रोगियों की पहचान कर रहे हैं। जिनमें एक्स-रे और अन्य जांच की सुविधा उपलब्ध है। इस अभियान के दौरान सी-वाई टीवी जांच की भी सुविधा दी जा रही है ताकि यक्ष्मा मरीजों के संपर्क में आए 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीवी प्रीवेंटिव ट्रीटमेंट दिया जा सके। जिससे बीमारी के फैलने का खतरा कम हो सके।

कार्यक्रम में डॉक्टर एसपी झा (चिकित्सा पदाधिकारी), डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण, डीपीसी रंजय कुमार, प्रयोगशाला प्राविधिक मोहम्मद शमीम आजाद, देवेंद्र प्रसाद, संपूर्णानंद मिश्रा, रवि कुमार, विकास कुमार समेत कई यक्ष्मा कर्मचारी उपस्थित थे। दृष्टिकोण पर जोर देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने इस अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही इस अभियान में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता रैलियां, स्कूलों में क्विज प्रतियोगिताएं और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं। बैठक में डॉक्टर एसपी झा चिकित्सा पदाधिकारी, डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण, डीपीसी रंजय कुमार, प्रयोगशाला प्राविधिक मोहम्मद शमीम आजाद, देवेंद्र प्रसाद संपूर्णानंद मिश्रा, रवि कुमार , विकास कुमार सहित अन्य यक्ष्मा कर्मचारी उपस्थित थे।