एमडीएम डीपीओ नीलम राज को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया
- Post By Admin on Nov 14 2024
लखीसराय : जिले की एमडीएम डीपीओ नीलम राज को बिहार राज्य सरकार द्वारा शिक्षा विभाग की ओर से सम्मानित किया गया है। पटना स्थित मौर्या होटल में आयोजित राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ और पीएम पोषण योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने नीलम राज को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
लखीसराय जिला को विशेष रूप से राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह सम्मान प्राप्त हुआ। 1 से 30 सितंबर तक आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह में लखीसराय जिले ने बिहार राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त किया। इस दौरान जिले में शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। इनमें एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पोषण के प्रति जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण और सामूहिक जागरूकता जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया। इन गतिविधियों की समय पर रिपोर्टिंग और डाटा अपलोडिंग को लेकर भी जिले का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
इसके अतिरिक्त लखीसराय में शिक्षा दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में नीलम राज की देखरेख में करीब 100 विद्यालयों के रसोइयों के बीच पाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसे जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र और एमडीएम निदेशक विनायक मिश्र ने सराहा। इस सम्मान से नीलम राज के नेतृत्व में लखीसराय के शिक्षा विभाग की मेहनत और समर्पण को उच्चा दर्जा मिला है, जो जिले की शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव की ओर इशारा करता है।