नगर निगम की मेयर ने किया 25 लाख की योजनाओं का उद्घाटन
- Post By Admin on Dec 13 2024

समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर निगम की मेयर अनिता राम ने धरमपुर वार्ड 26 में नगर निगम द्वारा निर्मित लगभग 25 लाख की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। उद्घाटन किए गए कार्यों में स्वर्गीय तनवीर अख्तर के घर के पास बांध पर चढ़ने वाली सीढ़ी का निर्माण, सुल्तान अहमद के घर से टुन्ना जी के घर तक रोड सह नाला का निर्माण, शंकर जी के घर से सलाउद्दीन जी के घर तक रोड सह नाला का निर्माण और अमित जी के घर से साधना देवी विद्यापीठ तक रोड सह नाला का निर्माण शामिल है।
इन परियोजनाओं के पूरा होने से वार्ड के निवासियों में हर्ष का माहौल है। उद्घाटन समारोह के दौरान मेयर अनिता राम ने उपस्थित जनता से कहा कि जब से नगर निगम का गठन हुआ है तब से जनता की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण विकास कार्य किए गए हैं। उन्होंने संवेदक को चेतावनी दी कि यदि निर्माण में किसी प्रकार की अनियमितता पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि किसी भी योजना की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। इस अवसर पर शहर के कई प्रमुख गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। जिनमें मो रुस्तम अली, सैय्यद प्रवेज कैफ़ी, घुनचुन यादव, सुजय कुमार गुड्डू, बबलू, जी मज़हर आलम, सुल्तान अहमद, मो अहमुद्दीन, एहसानुल हक चुनने और एजाजुल हक नन्हे शामिल थे।